Chinese Apps Ban : PUBG सहित भारत में ये 118 ऐप्स बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट | वनइंडिया हिंदी

2020-09-02 27

The government has given a big shock to the dragon amidst the ongoing conflict between India and China. The government has banned 118 mobile apps in a big action. This time 118 mobile apps including the popular gaming app PUBG have been banned. The government has banned them citing national security.

भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच सरकार ने ड्रैगन को बड़ा झटका दिया है. सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 118 मोबाइल ऐप्‍स को बैन कर दिया है. इस बार लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन पर बैन लगाया है.

#ChineseAppsBan #PUBG #oneindiahindi